घातक प्रदूषण / सिंगरौली के बाद भोपाल प्रदेश का दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर

मध्यप्रदेश का सिंगरौली दुनिया का 68वां और भारत का 33वां सर्वाधिक प्रदूषित शहर है। सिंगरौली के बाद प्रदेश में सर्वाधिक प्रदूषित हवा राजधानी भोपाल की हैं। भोपाल दुनिया का 174वां और भारत का 55वां सर्वाधिक प्रदूषित शहर है। यह खुलासा दो दिन पूर्व जारी वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2019 में हुआ है। आईक्यू एयर संस्था ने परिवेशीय हवा में मौजूद महीन और घातक धूल कण पीएम-2.5 की स्थिति के आधार पर यह रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में दुनिया के 4500 शहरों का अध्ययन के बाद एयर क्वालिटी की रैंकिंग जारी की गई है। 


नवंबर से फरवरी के बीच सबसे ज्यादा धूल जा रही हमारे फेफड़ों में 
रिपोर्ट के मुताबिक सबसे प्रदूषित हवा जनवरी महीने में रहती है। एयर क्वालिटी इंडेक्स नवंबर से खराब होना शुरू होता है जो फरवरी माह तक खराब बना रहता है। यानी इन्हीं चार महीनों में हमारे फेफड़ों में सर्वाधिक धूल जमा होती है। अक्सर मई से अक्टूबर तक प्रदेश में हवा की गुणवत्ता अच्छी और संतोषजनक रहती है।


क्या है पीएम-2.5
धूल के ऐसे महीन कण जिनका आकार 2.5 माइक्रोमीटर व्यास या भार 2.5 माइक्रोग्राम से कम होता है। यह कण इतने छोटे होते है कि यह परिवेशीय हवा (सतह से 15-20 फीट ऊंचाई तक) में तैरते रहते हैं, इस कारण श्वास के साथ हमारे फेफड़ों तक आसानी से पहुंच जाते हैं। अब इसमें सिर्फ मिट्टी अकेली शामिल नहीं हैं, बल्कि सड़कों पर पिस रहे गाड़ियों के पहियों की रबर और प्लास्टिक का चूरा भी शामिल है।



Popular posts
मप्र / पहली बार... भोपाल में टीडीआर नियमों के तहत बनेंगी 6 सड़कें, इनके लिए कुल 78.49 हेक्टेयर जमीन का उपयोग होगा
कोरोना का कहर / महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली और यूपी के 21 शहराें में 21 मार्च तक देश के 55% संक्रमित
Image
प्रदूषण पर लॉकडाउन / प्रदूषण कम होने से चीन में 100 दिन में 70 हजार जानें बचीं, यूरोप और एशिया में हवा अब सांस लेने लायक
Image
ग्राउंड रिपोर्ट / दिल्ली में हिंसा के बाद अमन की उम्मीद...मारे गए लोगों के परिजन अपनों की मौत से दुखी
Image
दिल्ली / चांद बाग में हिंसा के दौरान मंदिर की ढाल बने मुस्लिम, विजय पार्क में दाेनों समुदायों ने मिलकर दंगाइयों को खदेड़ा